देहरादून: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस अधिक है। जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी बढ़ रही है। देहरादून समेत कई मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मौसम में किसी प्रकार का बदलाव न होने की संभावना जताई है।
मार्च में उत्तराखंड के ज्यादातर जिले सूखे रहे
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती प्रवाह के कमजोर पडऩे के कारण इस बार मार्च में उत्तराखंड के ज्यादातर जिले सूखे रहे। वहीं, तापमान भी रिकार्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। अगले तीन दिन ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकतर स्थानों का तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना रह सकता है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर – अधिकतम – न्यूनतम
देहरादून – 35.4 – 16.7
उत्तरकाशी – 32.2 – 15.7
मसूरी – 24.4 – 12.9
टिहरी – 25.6 – 13.7
हरिद्वार – 35.0 – 18.0
जोशीमठ – 26.1 – 11.3
पिथौरागढ़ – 27.2 – 10.0
मुक्तेश्वर – 25.7 -11.3
नैनीताल – 24.6 – 11.2
यूएसनगर – 34.4 – 16.0