आयुष-यूजी में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, नीट में 45 परसेंटाइल पर भी मिलेगा दाखिला

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : आयुष-यूजी में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। आयुष मंत्रालय ने इस सत्र में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। नीट में 45 परसेंटाइल हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को भी अब आयुष कालेजों में दाखिला मिल जाएगा। बता दें, बीएएमएस, बीएचएमएस बीयूएमएस की प्रदेश में अभी भी काफी सीट खाली हैं।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुनील जोशी ने बताया कि आयुष मंत्रालय से नए आदेश आ गए हैं। जिसके तहत सभी वर्ग के लिए परसेंटाइल में पांच प्रतिशत की कटौती की गई है।

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को अब 45 परसेंटाइल और ओबीसी, एससी-एसटी के अभ्यर्थी को 35 परसेंटाइल पर आयुष कालेजों में रिक्त यूजी की सीटों पर दाखिला मिल सकेगा। जबकि अभी तक नीट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 50 परसेंटाइल और ओबीसी, एससी-एसटी के अभ्यर्थी को 40 परसेंटाइल पर आयुष की काउंसलिंग में शामिल कर दाखिला दिया जा रहा था।

मापअप राउंड के तहत पंजीकरण शुरू

प्रदेश के आयुष कालेजों में दाखिले के लिए अभी मापअप राउंड चल रहा है। जिसके तहत आनलाइन पंजीकरण व शुल्क भुगतान दो अप्रैल तक किए जा सकते हैं। सीट आवंटन छह व सात अप्रैल को किया जाएगा। यह प्रक्रिया आयुर्वेद विश्वविद्यालय में होगी और इसके लिए अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से रिपोर्ट करना होगा।

जबकि आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे विवि की वेबसाइट पर लगातार निगाह बनाए रखें। ताकि किसी भी बदलाव की जानकारी उन्हें मिलती रहे।

51 अभ्यर्थियों के आवेदन हुए थे निरस्त

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने आयुष-यूजी काउंसलिंग के प्रथम व द्वितीय चरण में 51 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए थे। इनमें ज्यादातर दाखिले की तय अहर्ता पूरी नहीं करते थे। पर अब परसेंटाइल घटाने पर इनमें कई दाखिले के योग्य हो गए हैैं। वह मापअप राउंड में आवेदन कर सकते हैं।

परसेंटाइल में संशोधन

वर्ग- नीट परसेंटाइल- अंक

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस -45 – 720-122

अन्य पिछड़ा – 35 – 121-96

एससी-एसटी – 35 – 121-96

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस दिव्यांग- 40- 121-108

ओबीसी दिव्यांग -35 – 107-96

एससी दिव्यांग- 35 – 106-96

एसटी दिव्यांग -35 – 107-97

3 thoughts on “आयुष-यूजी में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर, नीट में 45 परसेंटाइल पर भी मिलेगा दाखिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *