गरमपानी : दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) के छात्र देवांग ने बतौर एंकर की भूमिका निभाई। देवांग को मंच पर देख जेएनवी के नौनिहाल व शिक्षक खुशी से झूम उठे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इसे विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि करार दिया। नौनिहालों ने कार्यक्रम को ध्यान से देखा व सुना। कार्यक्रम के लिए विद्यालय में विशेष तैयारियां की गई थी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) के 11वीं के छात्र देवांग बृजवासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर एंकर की भूमिका निभाई। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से पहुंचे नौनिहालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमाम सवाल पूछ जिज्ञासा शांत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पूर्व तैयारियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में देशभर के 12 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के टिप्स दिए।
देवांग को मंच पर देख नौनिहाल खुशी से झूम उठे। विद्यालय सभागार में छठी से 12वीं कक्षा तक के 484 नौनिहालों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य राज सिंह, उपप्रधानाचार्य प्रभा वर्मा, सुदीप मंमगाई, स्वाति गुंजियाल आदि मौजूद रहे। उधर राजकीय उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में भी विद्यार्थियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र, माधव सिंह बोहरा, प्रताप बोहरा, धीरज जोशी, चंपा जलाल, रितु तिवारी, भगवती बोहरा, प्रेमा जलाल, भुवन चंद तिवारी, दीप त्रिपाठी, भुवन चंद जोशी, अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
электрокарнизы для штор цена электрокарнизы для штор цена .
где можно зарабатывать в интернете http://www.kak-zarabotat-v-internete11.ru .
Successful treatment is available when you [url=https://allamericapharmacy.com/]phentermine india pharmacy[/url] with wholesale discounts
Endometriosis is a condition in which endometrial cells become attached to tissues surrounding the uterus, such as the fallopian tubes, the ovaries, or the large or small intestines.
https://allamericapharmacy.com/