पिथौरागढ़ में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल डीजल

उत्तराखंड पिथौरागढ़

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां पर इनके रेट देहरादून व दिल्ली से भी अधिक महंगे हैं। शनिवार को पिथौरागढ़ में पेट्रोल के दाम 102.89 रुपये व डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं 31 मार्च को 102.11 व डीजल 95.42 रुपये में बिका था। बुधवार को पेट्रोल 101.32 रुपये प्रति लीटर व डीजल 94.62 प्रति लीटर बिका।

दरअसल, डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से पहाड़ में ट्रांसपोर्टेशन लागत बढऩे लगी है। इसका असर खाद्यान्न, सब्जी समेत अन्य जरूरी वस्तुओं पर भी पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में सब्जी पीलीभीत और हल्द्वानी मंडी से आती है। डीजल मूल्य बढऩे से ट्रकों का भाड़ा बढ़ गया है। जिससे सब्जी के मूल्यों में दुकानदारों ने भी बढ़ोतरी कर दी है।

पिथौरागढ़ कुमाऊं का सबसे दुर्गम इलाका है। यह उच्च हिमालयी क्षेत्र में आता है। यहां पर मैदान से उत्पाद पहुंचने पर भाड़ा आदि जोड़कर सामान्य से कहीं अधिक पहुंच जाती है। व्यापारियों ने सरकार से इसमें रियायत देने की बात कही है। जिससे आम नागरिकों को महंगाई से कुछ राहत मिल सके।

 

4 thoughts on “पिथौरागढ़ में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल डीजल

  1. the best policyManufacturers make generic drugs available to the peoples pharmacy over the counter, or do I need a prescription?
    I was worried cos my period has neva been that light and short so i booked an appt with a doc sunday after, he did an scan but said he couldnt see if i was pregnant or not so i did the,blood and urine test, both came out negative.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *