पीसीएस प्री परीक्षा 2022: तीन अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए भारी मारामारी, एक पद पर 807 दावेदार

उत्तराखंड देहरादून

प्रदेश में पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर भारी मारामारी है। आयोग यह परीक्षा तीन अप्रैल को आयोजित कराने जा रहा है, जिसमें एक पद के सापेक्ष 807 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पीसीएस परीक्षा का आयोजन कुल 318 पदों पर भर्ती के लिए होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इतने पदों के लिए दो लाख 56 हजार 935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 13 जिलों के 26 शहरों के 680 केंद्रों पर होगा। यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। सबसे ज्यादा 71 हजार 687 उम्मीदवार देहरादून में हैं।

इसके अलावा रुड़की में 26 हजार 836, हल्द्वानी में 27 हजार 526, रुद्रपुर में 10 हजार 380, हरिद्वार में 38 हजार 120 उम्मीदवार हैं। यह परीक्षा अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बागेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, नरेंद्रनगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, विकासनगर, ऋषिकेश, लक्सर में भी आयोजित होगी।

10 thoughts on “पीसीएस प्री परीक्षा 2022: तीन अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए भारी मारामारी, एक पद पर 807 दावेदार

  1. This post is the highlight of my Monday! It’s wonderfully written and full of insights. Incorporating more visuals could make your future posts even more engaging and enjoyable.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *