हल्द्वानी: समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि 100 दिन में रोडवेज और समाज कल्याण विभाग में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई देगा। उन्हें अधिकारियों से ज्यादा कर्मचारियों की चिंता है। उन्होंने माना कि राज्य में रोडवेज की स्थिति दयनीय है।
रोडवेज में सीएनजी व इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाएंगे
शुक्रवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में लगातार नए निर्णय ले रही है। वृद्धावस्था पेंशन बढ़ने के साथ ही सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। अंतिम छोर के दिव्यांग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। बताया कि रोडवेज में सीएनजी व इलेक्ट्रॉनिक बसों को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यूपी ने उत्तराखंड रोडवेज को दिए 105 करोड़
यूपी सरकार से उत्तराखंड रोडवेज को 105 करोड़ रुपये घाटे से उबारने के लिए मिले हैं। इसे रोडवेज की स्थिति को सुधारने में खर्च किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग में लोगों को परेशान न होना पड़े इसके लिए वार्ड स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर जरूरतमंद आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2021 में हुए आदेश के आधार पर रोडवेज के कुछ स्टेशनों को मर्ज कर दिया गया था। जिसे उन्होंने निरस्त कर दिया है।
मर्ज नहीं रोडवेज का विस्तार करेंगे
रोडवेज को मर्ज करने के बजाए और अधिक विस्तार किया जाएगा। रोडवेज को घाटे से उबारने और नियमित कर्मचारियों को हर माह मानदेय देना उनकी प्राथमिकता है। डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा। मंत्री ने दावा किया कि इस साल एक करोड़ यात्री चार धाम यात्रा करेंगे। इसके लिए रोडवेज बसों को दुरस्त किया जाएगा। महीने की एक तारीख को समाज कल्याण विभाग पात्र लोगों के खाते में पेंशन भेज देगा।
Condoms help decrease the spread of HSV and HIV.
I feel tired when I take https://ivermectinfastmed.com/ stromectol canada on the Internet.
Factors related to successful misoprostol treatment for early pregnancy failure.