गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं मंदिर में चोरी का भी संदेह जताया जा रहा है।
रुद्रनाथ के पुजारी हरीश भट्ट ने बताया है कि शीतकाल के दौरान चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद रहते हैं। गोपेश्वर से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर स्थित है। कपाट बंद रहने के दौरान यहां पर लोगों की आवाजाही नहीं होती है, लेकिन कपाट खुलने की तैयारी को लेकर गश्ती दल रुद्रनाथ गया था।
मुख्य द्वार तथा धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है
इस दौरान पता चला कि मंदिर के मुख्य द्वार तथा धर्मशाला के दरवाजों को तोड़ा गया है। ऐसे में उन्होंने वन विभाग और पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। शीतकाल में इस क्षेत्र में लोगों का आना जाना बंद है तो फिर इस तरह की घटना कैसे हुई। उन्होंने भगवान रुद्रनाथ मंदिर में चोरी का भी संदेह जताया है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे लोग
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि शीतकालीन में यहां कोई नहीं जा सकता है। शीतकाल के दौरान मंदिर तक पहुंचने और ताले टूटने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उक्त लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
check my blog phantom wallet
discover here phantom Download
this website keplr Download
find more info Metamask Extension
browse around these guys Metamask Extension
find here phantom Extension