देहरादून: प्रदेश के निजी टीकाकरण केंद्रों में सोमवार से कोवैक्सीन व कोविशील्ड की सतर्कता खुराक लगनी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की।
निजी अस्पतालों में इसे लगाने की शुरुआत
केंद्र सरकार ने हाल में में यह निर्णय लिया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगे नौ महीने का समय बीत चुका है, वे सतर्कता खुराक लगा सकते हैं।
इसके लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की। इसका अध्ययन करने के पश्चात अब प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में भी इसे लगाने की शुरुआत हुई है।
न्यूनतम शुल्क में सतर्कता खुराक लगाई जा सकेगी
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि निजी अस्पतालों में न्यूनतम शुल्क में सतर्कता खुराक लगाई जा सकेगी। इसकी कीमत 375 रुपये रखी गई है।
उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में सतर्कता खुराक को लगाना अनिवार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों व फ्रंट लाइन वर्कर को सरकारी स्तर पर खुराक लगाना जारी रहेगा।
No driving and getting a cheapest prescription pharmacy at cheap prices
Join the Discussion and Start Connecting A large collection of trying to conceive success stories and two week wait symptoms submitted by our visitors.