काशीपुर : एआरटीओ रुद्रपुर में परिवहन कर अधिकारी के रूप में तैनात जसवीर सिंह (Jasvir Singh) ने खुद को कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। खुदकुशी की कोशिश के कारणों का पता नहीं चल सका है।
काशीपुर के रामनगर रोड निवासी जसवीर सिंह पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी भी रहे हैं। पड़ोसियों का कहना है कि जसवीर ने सुबह सुबह अपने निवास पर अपनी कनपटी से सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर स्वजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचे। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
एलडी भट्ट अस्पताल के चिकित्सकों ने नाजुक बताकर जसवीर को रेफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें मुरदाबाद रोड स्थित सहोता अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे आइसीयू में रखा है जहां उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। जसवीर से आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, यह अभी पता नहीं चल सका है। मामले में कोतवाली पुलिस भी पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के बाद से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Insightful piece
The patient’s symptoms often indicate the presence of a brain tumor and where it is located.
Read your prescription label carefully when you online pharmacy germany for quick resolutions on erection problems.
Up next in Client Videos 86 Videos How to Text Your Way into Your Kid’s Life How to Create a Grassroots Movement Using Social Networking Sites How to Prepare Ads for Upload to Advertising.