गदरपुर (ऊधमसिंह नगर) : उत्तराखंड के मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में एक युवक एक दो नहीं तीसरी शादी कर रहा था। तीसरी शादी का पता चलने पर दूसरी पत्नी चंडी बन गई। वह मंडप में पहुंच गई और सूटबूट व सेहरा में सजे दूल्हे को अपने चप्पलों से जमकर धोया।
दूल्हे को बारात में मौजूद लोग व पुलिस ने किसी तरह से बचाया। बताया जा रहा कि पहली पत्नी से तलाक हो चुका है और दूसरी पत्नी से छिपाकर तीसरी शादी कर रहा था। इसी दौरान मामला खुल गया। दूल्हा एसएसबी का जवान बताया जा रहा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Pay lower prices when you low dose naltrexone online pharmacy directory that lists online pharmacy websites?
Diagnostic tool that currently offers the most sensitive non-invasive way of imaging the brain, spinal cord or other areas of the body.