देहरादून। शनिवार यानी 16 अप्रैल को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। देहरादून में पेट्रोल 103 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल 97 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
देहरादून में नौ रुपये 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल की कीमतों में पिछले 11 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा प्रति लीटर थी। आज 16 अप्रैल को यह 103 रुपये 87 पैसे रही। इस हिसाब से 21 मार्च से अब तक पेट्रोल के दाम नौ रुपये 80 पैसे बढ़े हैं।
देहरादून शहर में तेल के दाम
16 अप्रैल 2022 :
तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल
रिलायंस————103.87 —-97.38
इंडियन आयल——103.73——97.34
भारत पेट्रोलियम—-103.89 ——97.50
एचपी—————103.71 ——97.32
Outstanding feature
Excellent write-up