देहरादून : राज्य में मौसम का मिजाज बदलने से दो दिन कुछ राहत रही, लेकिन अब फिर से तापमान बढऩे लगा है। रविवार को मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप से आमजन बेहाल रहे। शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस का उछाल रिकार्ड किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर चटक धूप खिली रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले चौबीस घंटे में उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।