रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सभी आयु वर्गों को पहली व दूसरी डोज लगने के बाद अब बूस्टर डोज के लिए शुल्क देना होगा। खासकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए जिले में पंजीकृत किए गए 24 विभिन्न निजी अस्पतालों में डोज 386 रुपये 25 पैसे में लगाई जा रही है। इसमें जीएसटी 11 रुपये 25 पैसे है। वहीं चार्ज के तौर पर 150 रुपये तक निजी अस्पताल ले सकेंगे।
ऊधमसिंहनगर जिले में बूस्टर डोज निजी अस्पतालों में सशुल्क वैक्सीन की डोज लगवाने वालों की संख्या मात्र 42 तक पहुंची है। इसमें अभी तक काशीपुर के निजी अस्पताल सहोता में ही डोज लगाई जा रही है। एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तपन कुमार शर्मा ने बताया कि निजी अस्पतालों को सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनी से एक डोज की कीमत 225 रुपये पड़ रही है। चार्ज के तौर पर अस्पताल 150 रुपये से अधिक नहीं ले सकते, चाहें तो वह यह शुल्क छोड़ सकते हैं।
एसीएमओ ने बताया कि डोज की कीमत इस तरह जीएसटी के सवा 11 रुपये और मिलाकर कुल 386 रुपये 25 पैसे एक डोज के भुगतान करने होंगे। एसीएमओ का कहना था कि बूस्टर डोज के लिए निजी अस्पतालों को सरकार ने अनुमति प्रदान की है। रोजाना कितनी डोज लगाई जा रही है इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन वह सीएमओ कार्यालय को देंगे। वहीं निशुल्क डोज जो पूर्व से लगाई जा रही हैं वह विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स पर विभाग की तरफ से लगाई जाएंगी।
great article
Insightful piece