देहरादून। उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार चल रहे हैं। वहीं एक पखवाड़े से देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त दर्ज नहीं की गई है। आज गुरुवार 21 अप्रैल को भी दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
देहरादून में नौ रुपये 66 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल की कीमतों में 15वें दिन से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा प्रति लीटर थी। आज 21 अप्रैल को यह 103 रुपये 73 (इंडियन आयल) पैसे रही। इस हिसाब से पेट्रोल के दाम नौ रुपये 66 पैसे बढ़े हैं।
John Brewer for their expertise and guidance.
out the substantial discounts quoted through this site for how much is phentermine at target pharmacy at consistently low prices
Please try after some time.