सस्पेंस खत्‍म, चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे पुष्‍कर सिंह धामी, गहतोड़ी ने विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा की किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे, इस पर से अब पर्दा उठ गया है। चम्पावत से पार्टी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने गुरुवार को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। गहतोड़ी ने सबसे पहले धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी।

विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे त्यागपत्र

उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को उनके आवास पर अपना त्यागपत्र सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास व सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल भी मौजूद रहे। 

विधायक गहतोड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जब उनके क्षेत्र से विधायक होंगे तो पूरे चम्पावत का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है, बस उनके क्षेत्र का विकास होना चाहिए।

खटीमा से चुनाव हार गए थे पुष्कर सिंह धामी

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था, लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। भाजपा नेतृत्व ने धामी को दोबारा मुख्यमंत्री पद सौंप दिया। ऐसे में अब उन्‍हें छह माह के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना है।

कुछ अन्य विधायकों के अलावा एक निर्दलीय और विपक्ष के एक विधायक ने भी मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करने की पेशकश की थी। तमाम विकल्पों पर विचार के बाद धामी ने चम्पावत सीट को चुना।

8 thoughts on “सस्पेंस खत्‍म, चंपावत से उपचुनाव लड़ेंगे पुष्‍कर सिंह धामी, गहतोड़ी ने विधान सभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा

  1. I’ve come across many blogs, but this one truly stands out in terms of quality and authenticity Keep up the amazing work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *