गर्मी में छुड़ा रही है बिजली कटौती पसीने, अब शहरों में भी पहुंचा पावर-कट

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड बिजली संकट अब राज्य के बड़े शहरों तक भी पहुंच गया है। राज्य के एक बड़े हिस्से में घंटों बिजली कटौती रही। शुक्रवार के लिए भी चार मिलियन यूनिट बिजली कम पड़ रही है। ऐसे में उद्योगों समेत ग्रामीण, शहरी आबादी को बिजली संकट से जूझना होगा।राज्य में उद्योगों को तो बिजली संकट से राहत देने का दावा ऊर्जा निगम यूपीसीएल की ओर से किया गया।

हालांकि स्टील कंपनियों से जुड़े फर्नेश उद्योगों में जरूर छह घंटे तक की बिजली कटौती हुई। सुबह और रात के समय अलग अलग पावर कट हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में भी तीन घंटे की कटौती हुई। छोटे शहरों में दो घंटे, तो बड़े शहरों में भी एक घंटे तक का पावर कट रहा। इसमें देहरादून अछूता रहा।

शुक्रवार को राज्य में बिजली की मांग 44.5 एमयू है। इसके मुकाबले उपलब्धता 29.5 एमयू ही है। 15 एमयू बिजली की व्यवस्था बाजार से की जा रही है। चार एमयू बिजली की अभी भी कमी है। शुक्रवार को भी कटौती वहीं बिजली कटौती का असर धीरे धीरे पेयजल सप्लाई सिस्टम पर भी पड़ने लगा है। पावर कट बढ़ने पर यह दिक्कत और बढ़ सकती है।

5 thoughts on “गर्मी में छुड़ा रही है बिजली कटौती पसीने, अब शहरों में भी पहुंचा पावर-कट

  1. Heat up your body with the newest product of xlpharmacy review viagra for details.
    Your profile is then analyzed against a massive database of health information and a detailed, comprehensive report is produced with an evaluation of the seriousness of your medical conditions and treatment recommendations.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *