चारधाम पर बाेले सीएम पुष्कर सिंह धामी, यात्रा को लेकर तैयार सरकार; बताईं तैयारियां

उत्तराखंड देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर कई बैठकें आयोजित की गईं हैं। कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ें। कहा कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

कहा कि यात्रा रूट पर मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक रूट तैलाशा जा रहा है। कहा कि यात्रा रूट पर रहने की सुविधा, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सीएम ने कहा कि चारधाम पर तीन मीटिंग्स हो चुकीं है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समयपूर्व पूरे कर लिए जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो।

1 thought on “चारधाम पर बाेले सीएम पुष्कर सिंह धामी, यात्रा को लेकर तैयार सरकार; बताईं तैयारियां

  1. In addition to all other limitations and disclaimers in this agreement, service provider and its third party providers disclaim any liability or loss in connection with the content provided on this website.
    Spectacular products about ED at 10mg cialis daily . Should I call my doctor?
    Point mutations in mitochondrial DNA have been found to be associated with diabetes and deafness The most common mutation occurs at position 3,243 in the tRNA leucine gene, leading to an A-to-G transition.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *