देहरादून: नगर निगम की बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षद द्वारा राज्य आंदोलनकारी शहीद को पत्थरबाज कहने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। इतना ही नहीं भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आपस में भिड़ गए।
राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहा
जानकारी के मुताबिक सोमवार को नगर निगम में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान चंदर नगर से कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कह दिया। कहा कि वह गुंडे थे, जिन्होंने दूसरे के घर पर पत्थर फेंका था। जिसके बाद बैठक में हंगामा हो गया और पार्षद आमने-सामने आ गए। भाजपा पार्षद मीना बिष्ट के विरोध में उतर आए और कांग्रेसी पार्षद बोर्ड बैठक से उठ गए।
इतना ही नहीं आक्रोश में पार्षद मीना बिष्ट ने शहीद राजेश रावत की तुलना आतंकवादी से कर दी। हंगामा बढ़ने के बाद मीना बिष्ट बिना माफी मांगे ही सदन छोड़कर चली गईं। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद राजेश परमार ने सदन में माफी मांगी। परमार मोहब्बेवाला के पार्षद हैं।
जमीनों पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण का मामला भी गरमाया
वहीं सवा चार माह बाद सोमवार यानी आज होने जा रही नगर निगम बोर्ड की बैठक को लेकर भाजपाई और कांग्रेसी पार्षदों ने अपने-अपने मुद्दों पर कमर कसी हुई है। बैठक में सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट का मुद्दा तो छाया रहेगा ही, पिछले घोटालों में कोई कार्रवाई न होने को लेकर भी हंगामे के आसार हैं। जमीनों पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण का मामला भी गरमा रखा है।
कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर पार्षद नाराज
सूत्रों ने बताया कि कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर भी पार्षद खासे नाराज हैं। आरोप है कि निगम अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और खराब लहजे में जवाब देते हैं। ऐसे में महापौर के सामने कांग्रेस के ही नहीं बल्कि अपने पार्षदों को संभालना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। बोर्ड बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा होनी है और पिछले कार्यों पर हुए खर्च और टेंडरों को लेकर भी।
स्ट्रीट लाइट व सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे बैठक में छाए रहने के प्रबल आसार हैं। विकास कार्यों व अधिकारियों की उदासीनता पर कांग्रेसी ही नहीं भाजपाई पार्षद भी नाराज हैं। महापौर ने बताया कि बैठक को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। एजेंडा भी वितरित कर दिया गया है। विधायक बोर्ड के पदेन सदस्य भी होते हैं, इसलिए सभी को बैठक के निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं।
I strongly recommend to avoid this site. The experience I had with it has been purely disappointment as well as doubts about deceptive behavior. Be extremely cautious, or even better, find a trustworthy platform to meet your needs.
I urge you to avoid this platform. My personal experience with it was only disappointment as well as suspicion of deceptive behavior. Proceed with extreme caution, or even better, seek out a trustworthy service to fulfill your requirements.
I highly advise steer clear of this site. My own encounter with it has been nothing but frustration as well as doubts about deceptive behavior. Be extremely cautious, or even better, find a trustworthy platform for your needs.
I urge you stay away from this platform. My personal experience with it was nothing but frustration and suspicion of scamming practices. Be extremely cautious, or alternatively, find a more reputable site to meet your needs.