मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ धाम, यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही की पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग : मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। इसके लिए मुख्‍यमंत्री धामी मंगलवार की सुबह धाम पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने यहां केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही उन्‍होंने इस दौरान आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारियों का भी जायजा लिया।

छह मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

वहीं धामी के केदारनाथ दौरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह मई को केदारनाथ धाम आगमन की संभावनाओं से जोड़कर भी देखा जा रहा है। बता दें कि आगामी छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला

वहीं शासन में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन यदि वह आते हैं तो शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हैं।

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी को जब भी समय मिलता है, वह बाबा केदार के दर्शन को चले आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ धाम के प्रति अगाध आस्था है। केदारपुरी पुनर्निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।

केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य प्राथमिकता: डीएम

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी के रूप में वर्ष 2013 के आइएएस मयूर दीक्षित ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह उत्तरकाशी के डीएम थे। कोषागार में वित्त से संबंधित चार्ज संभालने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारी व कर्मचारियों के साथ डीएम ने बैठक की। डीएम ने केदारनाथ यात्रा को बेहतर करने व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने को अपनी प्राथमिकता बताया।

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य को गति दी जाएगी। नेशनल हाईवे, आलवेदर रोड, रेलवे से जुड़े कार्यों को गति दी जाएगी।

स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के साथ ही आजीविका पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वन क्षेत्र हो या सिविल क्षेत्र जहां भी आग लगी हो, उस पर नियंत्रण के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। कहा कि सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी जंगलों की आग के प्रति सूचित करें।

ग्राम प्रधान हो या जनप्रतिनिधि आग के मसले पर मिलकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि केदारनाथ का निरीक्षण करने के बाद वह यात्रा मार्ग में पार्किंग और अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के प्रयास करेंगे। यात्रा मार्ग पर जरूरत के अनुसार पुलिस फोर्स बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *