पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई फेरबदल, उत्तराखंड में सबसे सस्ता पेट्रोल हलद्वानी में

उत्तराखंड देहरादून

नैनीताल : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों ने महंगाई को बेतहाशा बढ़ा दिया है। बीते 22 मार्च से कीमतें बढ़नी शुरू हुईं तो कुछ दिनों को छोड़कर छह अप्रैल तक लगातार बढ़ीं। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दस दस रुपए का उछाल आया।

28 अप्रैल 2022 को भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। हल्द्वानी में पेट्रोल 102.91 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में पेट्रोल 103.31 पैसे, डीजल 97.00 रुपए, देहरादून में पेट्रोल 103.73 पैसे और डीजल 97.34 पैसे और हरिद्वार में पेट्रोल 102 .98 पैसे और डीजल 96.66 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।

बता दें कि मार्च और अप्रैल में कई दिन प्रेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। पिछले माह की करें तो 24, 31 मार्च और अप्रैल में सात से 25 अप्रैल को छोड़कर 22 मार्चा से पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ी हैं । 21 मार्च को हल्द्वानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 22 मार्च से अब तक दोनों की कीमतों में करीब दस-दस रुपए की वृद्धि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *