ऋषिकेश : चारधाम यात्रा के मुख्य संचालन स्थल बस टर्मिनल कंपाउंड में नगर आयुक्त जीसी गुणवंत ने विभागीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को परखा। यहां पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा मार्ग सहित वहां के मौसम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
अक्षय तृतीया पर होगा चारधाम यात्रा का शुभारंभ
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दो दिन के भीतर सभी व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा का शुभारंभ अक्षय तृतीया यानी तीन मई से होने जा रहा है। ऋषिकेश यात्रा का प्रमुख संचालन केंद्र है। यहीं से यात्री पंजीकरण, ग्रीन कार्ड और वाहन प्राप्त करते हैं। यात्रा बस अड्डा परिसर में सभी तैयारियों को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभाग अपने अपने स्तर पर जुटे हुए हैं। कुछ कार्य अभी प्रक्रिया में है।
शुक्रवार को नगर आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत ने तहसीलदार अमृता शर्मा के साथ बस टर्मिनल कंपाउंड का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पंजीकरण केंद्र, पर्यटन केंद्र, रैन बसेरा, बस स्टैंड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जलकल अभियंता अनिल नेगी को यात्रियों को हर समय शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
यहां वर्ष 2013 की आपदा के बाद बड़ी स्क्रीन इस उद्देश्य से लगाई गई थी कि सभी श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा मार्ग और वहां के मौसम का अपडेट मिलता रहे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। नगर आयुक्त ने कहा कि इस स्क्रीन को यात्री पंजीकरण करने वाली कंपनी एथिक्स इन्फोटेक के जरिए आनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी।
चारधाम के मौसम और मार्ग की जानकारी होगी उपलब्ध
सभी यात्रियों को ऋषिकेश में ही चारधाम के मौसम और मार्ग की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। पंजीकरण काउंटर के बाहर श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, एथिक्स इन्फोटेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनन्त, वैयक्तिक सहायक यात्रा प्रशासन संगठन एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
🌌 Wow, this blog is like a cosmic journey blasting off into the galaxy of wonder! 💫 The mind-blowing content here is a thrilling for the mind, sparking excitement at every turn. 💫 Whether it’s inspiration, this blog is a source of exhilarating insights! #AdventureAwaits Embark into this exciting adventure of knowledge and let your mind soar! 🚀 Don’t just read, savor the excitement! #BeyondTheOrdinary Your mind will thank you for this exciting journey through the realms of discovery! ✨