नैनीताल: आज और कल हल्द्वानी में रूट रहेगा डायवर्ट

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी: वीकेंड पर जाम से निपटने के लिए पुलिस ने शनिवार व रविवार को रूट डायवर्जन किया है। घरों से निकलने से पहले यातायात प्लान जरूर देख लें। एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल में वाहन चालकों को सर्शत प्रवेश दिया जाएगा। बहुत जरूरी होने पर ही वाहन शहर में जा सकेंगे। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन सीजन में पहाड़ी जिलों पर काफी दबाव रहता है। ऊपर से हल्द्वानी में कलसिया पुल ध्वस्त होने से शहर में जाम की समस्या आम हो गई। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने हल्द्वानी शहर के बाहर से पहाड़ पर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। इससे शहर में जाम नहीं लगता।

पर कई जगहों पर रूट डायवर्ट की जगहों पर लेन फालो न करने से जाम की समस्या देखी गई है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि यदि यात्री वाहन अपनी लेन का फालो करें तो शहर के बाहर जाम लगने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

इन रूटों पर जाएंगे वाहन

– पर्वतीय मार्ग से रामपुर व बरेली रोड जाने वाले वाहन नरीमन तिराहे से गौला बाइपास रोड को जाएंगे।

– पर्वतीय मार्ग से रामनगर व कालाढूंगी रोड को जाने वाले वाहन कालटैक्स तिराहा से लालडांठ बाइपास होकर जाएंगे।

– काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर को जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग का प्रयोग कर नैनीताल को जाएंगे।

– नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मंगलपड़ाव व गांधी इंटर कालेज तिराहा से एफटीआई को जाएंगे।

– रामपुर व बरेली रोड से नैनीताल जाने वाले वाहन मोतीनगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा से होकर कालाढूंगी को जाएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

– नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी को भेजा जाएगा।

– नैनीताल के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल के होटलों में बुकिंग हो तथा आवश्यक सेवा वाहन को छोड़कर अन्य वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

– नैनीताल में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाइपास पार्किंग 1 व रूसी बाइपास पार्किंग 2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा। यहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।

3 thoughts on “नैनीताल: आज और कल हल्द्वानी में रूट रहेगा डायवर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *