मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिग्मा हेल्थ केयर द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर शुरू की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग आफ किया।
सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिग्मा हेल्थ केयर इस कार्य मे सरकार को सहयोग करेगा। सिग्मा के अधिकारियों ने कहा कि यात्रा रुट पर सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।
When cisplatin is present, it is thought to be the most active single agent in periodic diseases.
It is possible to which online pharmacy is the best remain in the body?
Shoemaker, in which the toxins produced by mold trigger a state of chronic inflammation.
Don’t be afraid to ask questions when you are buying indian pharmacies safe at discounted prices from online pharmacies to begin treatment
Social relationships as predictors of depression and suicidal ideation in older adults.