किच्छा में लाइन मैन फंदे पर झूला, स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

किच्छा: उर्जा निगम में कार्यरत लाइनमैन संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक के स्वजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

निर्मल उम्र 36 वर्ष पुत्र नंद राम निवासी बंगाली कॉलोनी सिरोली कलां थाना पुलभट्टा मूल रूप से ग्राम धनौरी तहसील स्वार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी था। विवाह के बाद पिछले 15 वर्ष से ही वह बंगाली कॉलोनी में रह कर लालपुर बिजली घर में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लाइन मैन का कार्य कर रहा था। उसका अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था।

मंगलवार रात भी उसका पत्नी से विवाद हुआ और उसके बाद वह आधी रात को रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला। ससुराल वाले ही उसे लेकर रुद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां चिकित्सकों के रेफर कर देने पर उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा पहुंच गए। जहां उसे जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर उर्जा निगम लालपुर बिजली घर के जेई भुवन चंद्र उप्रेती सहित उर्जा निगम कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी ने भी मौके पर पहुंच वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। वहीं रात ही मृतक के स्वजन भी निर्मल की मौत की जानकारी मिलने पर स्वार रामपुर से किच्छा पहुंच गए। उन्होंने पुलभट्टा थाने पहुंच कर निर्मल की हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *