नैनीताल: सरकारी तेल कंपनियों ने सात मई 2022 शनिवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की संशोधित कीमतें जारी कर दीं। आज भी तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। बीते माह सात अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
हल्द्वानी में पेट्रोल 102.91 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, देहरादून में पेट्रोल 103.73 रुपये और डीजल 97.34 रुपये और हरिद्वार में पेट्रोल 102 .98 रुपये और डीजल 96.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 21 मार्च को हल्द्वानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 22 मार्च से अब तक दोनों की कीमतों में करीब दस-दस रुपए की वृद्धि हो चुकी है।
जिला पेट्रोल डीजल
नैनीताल 102.93 96.62
चम्पावत 104.71 98.32
अल्मोड़ा 103.99 97.56
पिथौरागढ़ 105.81 99.24
बागेश्वर 104.45 98.06
ऊधमसिंह नगर 103.31 97.00
देहरादून 103.73 97.34
The herb appears to interfere with certain drugs used to treat heart disease, HIV, depression, seizures, certain cancers, and organ transplant rejection.
the best policyManufacturers make generic drugs available to uk pharmacy no prescription Read more about erectile dysfunction here.
Hospitals are at high risk of acquiring a HIV infection and doctors are aware of this.