हल्द्वानी : वृद्ध मां को शुगर की दवा खिलाकर तलाकशुदा बेटी ने जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने बेटी पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
लाइन नंबर 15 आजादनगर निवासी 75 वर्षीय मुन्नी बेगम ने बताया कि वह दो मंजिले मकान के निचले हिस्से में अपनी तलाकशुदा बेटी के साथ रहती है। तीन मई को खाना खाने के बाद बेटी ने उसे शुगर व अन्य बीमारियों की ओवरडोज दवा खिला दी, जिससे वह सुबह समय से नहीं उठ पाई
जब उठी तो वृद्धा ने कमरे में जाकर देखा तो बक्शे का कुंडा टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल, सोने की एक अंगूठी व जरूरी कागजात गायब थे। बेटी से इस संबंध में पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। वृद्धा ने बेटी पर जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर में आधार पर वृद्धा की बेटी रूमानाज पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
great article