हरीश रावत-बेटे आनंद के बीच तकरार! पूर्व सीएम ने रखी मन की बात,कहीं ये बातें

उत्तराखंड देहरादून

अपने बेटे आनंद रावत की नाराजगी पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने मन की बात रखी। कहा कि,बाप न सही-समय तुम जैसे लोगों के साथ न्याय करेगा। मालूम हो कि बीते रोज आनंद ने कहा था कि मेरे पिता ने भी मेरे विचारों को न समझा। बल्कि वो भी मुझे येड़ा ही समझते रहे। रावत ने रविवार देर रात आनंद की सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब भी सोशल मीडिया के जरिए दिया।

कहा कि, आनंद मैंने तुम्हें कभी येड़ा नहीं समझा। वक्त ने मजबूरन समझा दिया। चाहे 2012 में लालकुआं हो या 2017 में जसपुर। मुझे गर्व है कि आनंद ने  नशे से लड़ने के लिए उत्तराखंड के परंपरागत खेलों को प्रचारित-प्रसारित किया। रावत ने कहा कि   सर्वाधिक तकनीकी संस्थान हमारे कार्यकाल में खुले और सर्वाधिक भर्तियां हुई। 

1 thought on “हरीश रावत-बेटे आनंद के बीच तकरार! पूर्व सीएम ने रखी मन की बात,कहीं ये बातें

  1. I always have a dry throat like I need to drink more run normal and I had cramping days before and nothing now.
    offers received from pharmacies to get low prices when you best online pharmacy alprazolam and not spend a lot of money.
    Vaccine effectiveness also varies from one person to another, depending on factors such as age and overall health.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *