उत्तराखंड में बिजली संकट! सीजन में पहली बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची मांग

उत्तराखंड देहरादून

उत्तराखंड में बिजली की मांग इस सीजन में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। मांग पहली बार 49.43 एमयू तक पहुंच गई। इस मांग को पूरा करने के लिए यूपीसीएल को बाजार से 14.67 एमयू बिजली बाजार से खरीदनी पड़ी। मंगलवार के लिए राज्य और केंद्र से कुल 34.76 एमयू बिजली उपलब्ध हुई। जो मांग 49.43 एमयू से काफी कम रही।

इस कमी को पूरा करने के लिए 14.67 एमयू बिजली एनर्जी एक्सचेंज से खरीदी गई। यूपीसीएल की ओर से दावा किया जा रहा है कि मांग के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद भी बिजली का संकट नहीं रहेगा। मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली जुटा ली गई है।

केदारनाथ में पटरी पर आई बिजली सप्लाई
एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में बिजली की सप्लाई पूरी तरह पटरी पर आ गई है। तीन दिन से बिजली की सप्लाई बिल्कुल भी बाधित नहीं हुई है। नोडल अफसर मुख्य अभियंता के साथ ही अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता समेत एई, जेई की टीम लगातार पूरे सप्लाई सिस्टम पर नजर रखे हुए है।

9 thoughts on “उत्तराखंड में बिजली संकट! सीजन में पहली बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची मांग

  1. Wah, ini luar biasa! Seperti roket intelek membawa pikiranku ke luar angkasa pengetahuan. 🚀🌌 #IndosneioRoketIntelek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *