देहरादून। देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 103 रुपये 73 पैसे, जबकि डीजल (इंडियन आयल) 97 रुपये 34 पैसे में मिल रहा है। एक महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज मंगलवार को 34वें दिन देहरादून जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़त नहीं हुई है।
देहरादून जनपद में तेल की कीमतें
मंगलवार 10 मई 2022
तेल कंपनी——– पेट्रोल——-डीजल
रिलायंस————103.87 —-97.38
इंडियन आयल——103.73——97.34
भारत पेट्रोलियम—-103.89 ——97.50
एचपी—————103.71 ——97.32
नौ रुपये 37 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 07 पैसा प्रति लीटर थी। आज 10 मई को यह 103 रुपये 74 पैसे रही। इस हिसाब से पेट्रोल के दाम नौ रुपये 37 पैसे बढ़े हैं।
कहां सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल
जिला—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून– 103.73——97.34
चमोली—–106.50—–99.96
नैनीताल–102.93—-96.62
चम्पावत–104.71—-98.32
अल्मोड़ा–103.99—–97.56
पिथौरागढ़–105.81—99.24
बागेश्वर–104.45–98.06
यूएस नगर–103.31–97.00
great article
Outstanding feature