हल्द्वानी: रामपुर रोड का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो चुका है। देवलचौड़ से लेकर पंतनगर तिराहे के टी प्वाइंट तक हाईवे तीन मीटर और चौड़ा होगा। केंद्र सरकार से इस अहम सड़क के लिए पूर्व में 58 करोड़ का बजट मिला था। पहले लोक निर्माण विभाग इस काम को करने की तैयारी में जुटा था, लेकिन बाद में शासन के निर्देश पर ब्रिडकुल को जिम्मेदारी सौंप दी गई।
ब्रिडकुल के अधिकारियों का कहना है कि जून 2023 तक सड़क चौड़ीकरण पूरा हो जाएगा। हर तरह के वाहनों के दबाव से घिरी इस सड़क की चौड़ाई बढऩे पर जाम का संकट खत्म होगा। देवलचौड़ से पंतनगर के टी प्वाइंट तक सड़क की कुल लंबाई 21 किमी है। आबादी के साथ घना जंगल भी हाईवे के दोनों और नजर आता है।
पर्यटकों के वाहन, खनन वाहन, सिडकुल की गाडिय़ां, बाहरी राज्यों से आने वाले मालवाहक वाहनों के अलावा स्थानीय लोगों की गाडिय़ों की संख्या लगातार बढऩे की वजह से पूर्व में रामपुर रोड के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। ब्रिडकुल के मुताबिक वर्तमान में सड़क सात मीटर चौड़ी है। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर और बढ़ा सड़क को दस मीटर चौड़ा कर दिया जाएगा। 58 करोड़ के बजट में रोड सेफ्टी से जुड़े काम भी होंगे।
चौड़ीकरण से खत्म होंगे हादसे के प्वाइंट
रामपुर रोड पर पंचायत घर, गन्ना सेंटर, बेलबाबा, जीतपुर नेगी आदि जगहों पर अक्सर सड़क हादसे होते हैं। सड़क के तीन मीटर और चौड़ा होने पर हादसों पर लगाम लगेगी। लोक निर्माण विभाग ने पूर्व में इस सड़क के चौड़ीकरण को सर्वे किया था। जिसके बाद शासन ने बजट उपलब्ध कराने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा। पिछले साल ही यह प्रोजेक्ट पास हो गया था।
ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर आकाशदीप भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए 58 करोड़ का बजट मिला था। काम शुरू हो चुका है। अनुबंध के तहत 18 महीने में काम पूरा होना है, मगर ब्रिडकुल का प्रयास है कि 15 महीने में सड़क चौड़ीकरण व सुरक्षा से जुड़े सभी कार्य पूर्ण हो जाए।
Outstanding feature