पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में पहाड़ाें पर रह-रह कर रिमझिम बारिश जारी है। इसका असर सड़कों पर दिख रहा है। पिथौरागढ़ में बारिश से थल-मुनस्यारी मार्ग पर पिथौरागढ़ से थल के बीच सूनी के पास सड़क दलदल बन गई है। दूध लेकर जा रहा एक वाहन बीच सड़क पर दलदल में फंस गया है। इस कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई है।
थल-मुनस्यारी मार्ग पर दूध वाहन धंसने के कारण वाहनों की कतार लग गई है। पिथौरागढ़ के दुर्गम गांवाें में आवागमन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बारिश हो जाए तो मुसीबत और बढ़ जाती है। ऐसे में टीकाकरण के लिए एक गांव में जाती स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी। पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव कनार को जोड़ने वाला पुल बीते दिवस बह गया। तेज बारिश के दौरान हल्द्वानी रामपुर रोड पर गिरा पेड़।
Excellent write-up
great article