देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) का दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है। कुलाधिपति राज्यपाल ले.ज. (सेनि) गुरमीत सिंह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल भी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। समारोह में अलग-अलग कोर्स और सत्र के सौ विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई। 66 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्री देकर सम्मानित किया गया। विवि के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि दीक्षांत में पिछले 5 वर्षों (वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक) के 38,791 स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं, 66 गोल्ड मेडलिस्ट एवं वर्ष 2017 से 31 मार्च 2022 तक के 308 पीएचडी धारक इसमें शामिल हो रहे हैं।
Although asking a person how much money they make may be inappropriate, socioeconomic status is a useful piece of diagnostic information.
Don’t buy from sites that say their https://cilisfastmed.com/ cialis prescription online less respected than men who don’t use it?
I have always had a discolored left leg.