नैनीताल : 16 मई 2022 यानी सोमवार की सुबह छह बजे सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की संशोधित कीमतें जारी कर दी हैं। आज भी तेल की कीमतों को फेरबदल नहीं हुआ है। आज लगातार 40वां दिन है जब पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हल्द्वानी में पेट्रोल 102.91 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
देहरादून में पेट्रोल 103.73 रुपये और डीजल 97.34 रुपये और हरिद्वार में पेट्रोल 102 .98 रुपये और डीजल 96.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 21 मार्च को हल्द्वानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 22 मार्च से अब तक दोनों की कीमतों में करीब दस-दस रुपए की वृद्धि हो चुकी है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में करीब डेढ़ माह से स्थिरता बनी हुई है। सात अप्रैल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। उत्तराखंड में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल पिथौरागढ़ में मिल रहा है। यहां पेट्रोल 105.81 पैसे प्रति लीटर और डीजल 99.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
मार्च अप्रैल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तकरीबन दस-दस रुपए का इजाफा हुआ है। जिसका असर ट्रांसपोर्टेशन, निर्माण, खाद्य पदार्थों समेत हर सेक्टर में नजर आया। महंगाई का ग्राफ तेजी से बढ़ा।
जिला पेट्रोल डीजल
नैनीताल 102.93 96.62
चम्पावत 104.71 98.32
अल्मोड़ा 103.99 97.56
पिथौरागढ़ 105.81 99.24
बागेश्वर 104.45 98.06
ऊधमसिंह नगर 103.31 97.00
देहरादून 103.73 97.34
यहां मिल रहा सबसे महंगा पेट्रोल
इस समय के देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट 100 रुपये को पार कर चुके हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 123.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। वहीं सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर। इसके अलावा अगर पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 91.45 रुपये और डीजल की 85.83 रुपये लीटर है।
If you take diabetic pills or insulin, alcohol can drop blood glucose levels too far.
Go to tadalafil vs cialis s online can be both safe and risky.
Your health care provider may suggest that you: Take a single dose of an antibiotic after sexual contact.