प्रदेश में शिक्षा सत्र 2022-23 के तहत सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में एक जून से पांच जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। हर साल गर्मियों की छुट्टियां 25 मई से पड़ती है और एक जुलाई को स्कूल खुलते हैं, लेकिन इस बार अवकाश एक जून से घोषित किया गया है।
जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के तहत 31 मई को कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ओर से तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से पांच जुलाई तक रहेगा। 31 मई तक सभी विद्यालय विधिवत रूप से संचालित होंगे।
great article
great article
Outstanding feature
Outstanding feature