देहरादून में हुआ गोल्ड कप का आगाज, देशभर से 16 टीमें ले रहीं हिस्सा

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : देव भूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 38वें गोल्ड कप का आयोजन आज से शुरू हो गया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस दौरान उन्‍होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त भी किया।

उद्घाटन मुकाबला छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ग्रीन के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली, उपाध्यक्ष, राजीव जिंदल, सचिव पीसी वर्मा, कोषाध्यक्ष एएस मेगवाल आदि उपस्थित रहे। गोल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच जून को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

2 thoughts on “देहरादून में हुआ गोल्ड कप का आगाज, देशभर से 16 टीमें ले रहीं हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *