ऋषिकेश : केदारनाथ पैदल मार्ग पर बीते गुरुवार की शाम को घायल हुए एक युवक को शुक्रवार की सुबह हेली एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सक युवक के उपचार में जुटे हैं।
खच्चर से गिरकर घायल हो गया था युवक
केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के निकट बीते गुरुवार की शाम को विनोद कुमार (28 वर्ष) निवासी नंदा नगर चमोली खच्चर से गिरकर घायल हो गया था। जिसे स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बेस कैंप केदारनाथ में उपचार के लिए ले जाया गया था। यहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर करने की सिफारिश की थी।
घायल युवक को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में शिफ्ट किया
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चमोली जिला प्रशासन की ओर से बीती शाम ही इस संबंध में सूचना भेज दी गई थी। शुक्रवार की सुबह 8:10 पर हेलीकाप्टर एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचा।
पेट के निचले हिस्से में अंदरूनी चोट
यहां से एम्स की टीम ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया है। युवक के पेट के निचले हिस्से में अंदरूनी चोट है। पैदल मार्ग पर खच्चर से गिरने से युवक घायल हुआ था।
Insightful piece
Insightful piece
Be sensitive about ED patients. spironolactone pharmacy online for serious help
Your use of this web site, or sending of email to Gilman Law LLP, does not create an attorney- client relationship between you and Gilman Law LLP.