यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव ने गाली देकर कहा, तेरे घर पर कब्जा कर लूंगा
हल्द्वानी : पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हृदयेश कुमार पर जान ने मारने की धमकी देने और गालीगलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि हृदयेश ने एक युवक को फोन कर मां-बहनों की गालियां देने के साथ ही दुष्कर्म करने की धमकियां दी हैं। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
वार्ड नं0-37, मल्ला चौफुला, दमुवाढूंगा, काठगोदाम निवासी मनोज गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि 21 मई की रात 11:22 बजे हृदयेश कुमार ने उसे फोन पर गालियां दी। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर मां, बहन और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की भी बात कही। उसे धमकाया गया कि तेरा जीना हराम कर दूंगा, तुझे मोहल्ले में नहीं रहने दूंगा। तू घर बेचकर जाएगा या तेरे घर पर कब्जा कर लूंगा।
उसका कहना है कि धमकी की सभी रिकार्डिंग उसके पास है। जिसमें वह दिवंगत विधायक इंदिरा हृदयेश व वर्तमान विधायक सुमित हृदयेश को भी गालियां व धमकी दे रहा है। यह मामला विधायक के संज्ञान में भी है। युवक का कहना है कि हृदयेश आपराधिक किस्म का व्यति है और पहले भी उसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
युवक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसे सुरक्षा देने के साथ हृदयेश की गरिफ्तारी भी हो। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपित हृदयेश कुमार पर जान से मारने की धमकी व गालीगलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
Learn More What’s Up?
Select the best deals to ninth street pharmacy soma from online pharmacies
Last year my trailer was flooded underneath,the water was three feet deep.