सद्दाम हत्याकांड में फरार चल रहा तीसरा हत्यारोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

अपराध उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : सुभाष कालोनी रुद्रपुर निवासी युवक की हत्या में फरार चल रहे तीसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य हत्यारोपित कबाड़ी और उसकी महिला दोस्त की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। इसके लिए यूपी के साथ ही जिले के कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है। बाद में पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक लाश ठिकाने लगाने में प्रयुक्त कूड़ा ढोने वाला रिक्शा भी बरामद कर लिया

सुभाष कालोनी निवासी सद्दाम की 18 मई की रात को कबाड़ी नवाब और उसकी महिला दोस्त निशा तथा जुबैर, गंगाराम और शहनवाज ने पिटाई कर हत्या कर दी थी। लाश की पहचान न हो, इसके लिए सिर को बुरी तरह से ईंट से कुचलने के साथ ही चाकू और ब्लेड से कई वार किए थे। मामले में पुलिस ने गंगाराम और शहनवाज को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर काशीपुर रोड से लाश बरामद कर ली थी।

मुख्य हत्यारोपित कबाड़ी नवाब और उसकी महिला दोस्त निशा तथा जुबैर फरार चल रहे थे। तब से पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई थी, इसके लिए पुलिस और एसओजी की तीन टीम लगी हुई थी। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार चल रहे ग्राम सहजनी, नानकार, सिविल लाइन, रामपुर निवासी जुबैर पुत्र यासीन खान को ब्लॉक रोड से गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि पूछताछ में जुबैर ने बताया कि कबाड़ के रुपयों के लेकर सद्दाम की हत्या की गई। बताया कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए मुख्य हत्यारोपित कबाड़ी नवाब कूड़ा ढोने वाला रिक्शा कबाड़ी सलमान से मांग कर लाया था। लाश ठिकाने लगाने के बाद वह रिक्शा सलमान को देने गया था। बाद में पुलिस ने जुबैर की निशानदेही पर रिक्शा को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने जुबैर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

1 thought on “सद्दाम हत्याकांड में फरार चल रहा तीसरा हत्यारोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *