रुद्रपुर में फायरिंग और दारोगा को गन प्वाइंट पर लेने के आरोपित पति पत्नी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध उत्तराखंड उधम सिंह नगर

रुद्रपुर : ऊधम स‍िंंहनगर जि‍ले के दानपुर में जमीन के विवाद में फायरिंग कर फरार कीरतपुर निवासी पति पत्नी को बहेड़ी थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चेकिंग के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के दरोगा पर पिस्टल तान दिया था। इस पर यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल और दो तमंचे बरामद किए हैं। बाद में बहेड़ी पुलिस ने दोनों के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। सूचना पर पहुंची रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों पति पत्नी को बी-वारंट में रिमांड पर लिया जाएगा।

ग्राम कीरतपुर के सांई कालोनी निवासी जोगेंद्र बहेरा ने गांव की ही नीतू पत्नी गुरबाज सिंह से 80 गज का प्लाट खरीदा था। पांच लाख रुपये देने के बाद भी वह प्लाट पर कब्जा नहीं दे रहे थे। इसे लेकर सोमवार को बिचौलिया गोविंद के दानपुर स्थित दुकान पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी। इस दौरान हुए विवाद में गुरबाज सिंह ने जोगेंद्र बहेरा का कॉलर पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए दुकान के बाहर ले आया। जहां उसने जोगेंद्र की पिटाई करते हुए दो पिस्टल से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी थी। इसके बाद वह पत्नी के साथ स्कूटी से फरार हो गया था।

इस मामले में पुलिस दोनों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस दौरान दोनों पति पत्नी स्कूटी से यूपी क्षेत्र से होते हुए बरा की ओर भाग रहे थे। बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस कर्मियों ने स्कूटी सवार पति पत्नी को रोका तो उन्होंने चेकिंग कर रहे दरोगा पर पिस्टल तान दी थी। इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पकड़े गए गुरबाज सिंह से दो पिस्टल और उसकी पत्नी नीतू के पास से दो तमंचे बरामद हुए।

सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली से एसआइ महेश कांडपाल पुलिस टीम के साथ बहेड़ी पहुंचे और जानकारी ली। एसआइ महेश कांडपाल ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दोनों पति पत्नी के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बताया कि उनके पास से कुछ सोने के जेवरात और करीब 1.16 लाख की नकदी भी बरामद हुई है। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि फरार पति पत्नी को बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *