हरिद्वार में खोदाई के दौरान मजदूर गड्ढे में गिरा, अचानक ऊपर से गिरा मिट्टी का ढांग; दबकर हुई मौत

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार। अलकनंदा होटल के परिसर में खोदे जा रहे गड्ढे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है। दरअसल, होटल परिसर में एक मजदूर गड्ढा खोद रहा था। इसी दौरान अचानक गड्ढा खोदते समय मजदूर उसमें गिर गया और भरभरा कर खुदी गई मिट्टी भी उसके ऊपर से गिर गई। इससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि करीब 50 वर्षीय मजदूर अलकनंदा होटल परिसर में गड्ढा खोद रहा था। पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गया। इस दौरान ऊपर से मिट्टी गिर गई। आसपास के लोगों ने मजदूर को मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मजदूर का पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

1 thought on “हरिद्वार में खोदाई के दौरान मजदूर गड्ढे में गिरा, अचानक ऊपर से गिरा मिट्टी का ढांग; दबकर हुई मौत

  1. Stuffy nose is not commonly present with the flu.
    Looking for drugs at affordable prices? This site makes low-cost https://ivermectinfastmed.com/ ivermectin 3 mg at great prices when you purchase from respectable online
    Bone lead levels in adjudicated delinquents: a case control study.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *