हल्द्वानी में दस हजार की आबादी को आधा घंटा भी नहीं मिल पा रहा पानी

उत्तराखंड नैनीताल

हल्द्वानी : कुसुमखेड़ा में लोगों को आधा घंटा भी पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे गैस गोदाम रोड के आसपास करीब दस हजार से अधिक आबादी को परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी की व्यवस्था निजी टैंकरों से करनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा में पानी की कई दिनों से समस्या बनी हुई है। पानी सुबह करीब सात बजे आता है। वह भी आधे घंटे में ही बंद हो जाता है। इस दौरान पानी का प्रेशर भी काफी कम रहता है। जिससे सभी घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जिस वजह से निजी टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की गई है, परंतु हर बार आश्वासन ही मिलता है।

अब लो वोल्टेज के कारण ओवरहेड टैंकों को भरने में दिक्कत बताई जा रही है। वहीं, सिंचाई विभाग के बचीनगर नलकूप को ठीक करने का काम चल रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि लोगों की शिकायतों को सुना जा रहा है। जिन्हें दूर करने के लिए वह कई बार खुद मौके पर जा रहे हैं। जल्द प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।

लोग का कहना है

पानी में प्रेशर काफी कम है, मोटर चलाने पर भी आवश्यकता के लिए जितना पानी नहीं भर पा रहे हैं। – नरेंद्र राम, निवासी गैस गोदाम रोड

अमृत योजना से स्थिति और खराब हो गई है। पहले कम से कम गौला से तो पर्याप्त पानी मिल जाता था। – भावना बिष्ट, निवासी गैस गोदाम रोड

कामकाज छोड़कर पानी की व्यवस्था के लिए जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान को व्यवस्था सुधारनी चाहिए।

– रंजना तिवारी, निवासी दुर्गा विहार

पानी आधा घंटा भी नियमित रूप से नहीं मिल पा रहा है। जिस वजह से निजी टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं। – आशा आर्य, निवासी शिव विहार

2 thoughts on “हल्द्वानी में दस हजार की आबादी को आधा घंटा भी नहीं मिल पा रहा पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *