शॉर्ट सर्किट से खटीमा के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, एक के बाद एक फटते रहे सिलेंडर

उत्तराखंड उधम सिंह नगर

खटीमाः ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में गुरुवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि सुबह तक उस पर काबू पाया जा सका है। आग बुझाने में दमकल की छह गाड़ियों समेत दर्जनों कर्मचारी जुटे रहे। बताया जा रहा है अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक का नुकसान व्यापारी को हुआ है।

पीलीभीत मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के समीप क्वालिटी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट है। गुरुवार देर रात को रेस्टोरेंट के स्वामी अभिषेक धींगरा करीब 11:30 बजे रेस्टोरेंट बंद कर घर चले गए। रात करीब एक बजे उनके पड़ोसी राजन तिवारी ने जब रेस्टोरेंट से धुआं निकलते हुए देखा तो इसकी जानकारी रेस्टोरेंट स्वामी को दी। इस पर वह आनन-फानन में अपने छोटे भाई कौमी धींगरा के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे। सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब रेस्टोरेंट का शटर खोल देखा की आग विकराल रूप धारण कर चुकी है। क्योंकि यह रेस्टोरेंट्स तीन मंजिल बना हुआ है।

धीरे-धीरे आग ऊपर तक फैलने लगी। इसके बाद क्रेन की मदद से रेस्टोरेंट की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दमकल कर्मी अंदर दाखिल हुए। उन्होंने आग बुझाना शुरू किया। लेकिन दुकान में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटना शुरू हो गए। इसके बाद आग और विकराल हो गई। यह देख अग्निशमन विभाग ने टनकपुर, बनबसा, सितारगंज, नानकमत्ता, सिडकुल से गाड़ियां मंगाई। शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका था।दुकान में रखा सभी सामान, फ्रीज, फर्नीचर जलकर राख हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *