डोईवाला-देहरादून एयरपोर्ट में रनवे पर कार्य के दौरान दो मजदूरों की मौत, सामग्री लेकर आए एक डंपर की चपेट में

उत्तराखंड देहरादून

डोईवाला : एयरपोर्ट के रनवे पर मरम्मत कार्य के चलते सोमवार अलसुबह दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश डिमरी ने बताया कि जौलीग्रांट स्तिथ देहरादून एयरपोर्ट पर सिंगला कंस्ट्रक्शन की ओर से रनवे पर पिछले कुछ दिनों से मरम्मत का कार्य रात्रि को किया जा रहा है ।

सोमवार आधी रात 2:30 बजे रोजाना की तरह कार्य करने के बाद आराम करने के लिए दो मजदूर रनवे के किनारे बैठे हुए थे। तभी सामग्री लेकर आए एक डंपर की चपेट में दोनों मजदूर आ गए। जिन्हें तत्काल ही जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल ले जाया गया। यहां पर एक मजदूर की तत्काल मौत हो गई।

जबकि इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद दूसरे मजदूर की भी मौत हो गई है। मृतक मजदूरों की पहचान छोटे लाल यादव उम्र 25 वर्ष पुत्र चंद्रेश्वर यादव सहरसा बिहार, मनोज यादव पुत्र जागेश्वर यादव मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है। शवों का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *