रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के साबरी लंगरखाने के पास से एक चार साल की बच्ची का मंगलवार की सुबह अपहरण हो गया है। पुलिस के मुताबिक उप्र के गाजियाबाद जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के डूंडाहेडा गांव निवासी पुष्पा देवी अपनी चार साल की नातिन रिया और आठ साल के बेटे के साथ करीब दो माह पहले कलियर में आई थी।
शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई
मंगलवार की सुबह को वह दोनों को साबरी लंगरखाने के बाहर बिस्तर लगाकर उस पर बैठाकर शौच के लिए चली गई। थोड़ी देर बाद आई तो उसकी नातिन रिया गायब थी। यह देख महिला घबरा गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एक महिला चार साल की बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दी
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक महिला चार साल की बच्ची को गोद में ले जाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि आसपास के थानों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
पहले भी कई बच्चों का इसी तरह से अपहरण हो चुका
🌌 Wow, this blog is like a cosmic journey blasting off into the universe of wonder! 💫 The mind-blowing content here is a rollercoaster ride for the imagination, sparking awe at every turn. 🌟 Whether it’s lifestyle, this blog is a source of exciting insights! 🌟 Dive into this cosmic journey of discovery and let your imagination soar! 🌈 Don’t just enjoy, experience the thrill! #BeyondTheOrdinary 🚀 will thank you for this thrilling joyride through the realms of discovery! ✨
🌌 Wow, this blog is like a cosmic journey blasting off into the universe of wonder! 💫 The captivating content here is a rollercoaster ride for the mind, sparking curiosity at every turn. 🌟 Whether it’s inspiration, this blog is a source of exciting insights! #AdventureAwaits 🚀 into this cosmic journey of imagination and let your imagination fly! 🚀 Don’t just explore, savor the thrill! 🌈 Your mind will thank you for this thrilling joyride through the worlds of awe! 🌍