देहरादून। डीएल रोड पर मंगलवार को सीवर लाइन के लिए सड़क की खुदाई के दौरान सुबह करीब दस बजे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। कार्यदायी संस्था द्वारा लोगों की सुविधा के लिए यहां चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। ऐसे में आवाजाही के दौरान वाहन चालकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा धूल मिट्टी के कारण भी व्यापारियों, क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी अनुज, उज्जवल आदि ने जिला प्रशासन से व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
Outstanding feature
Insightful piece
Insightful piece
Outstanding feature
FDA launching campaign to warn consumers of dangers in buying estrace cream online pharmacy , you can do it online.
In STEMI, the artery supplying an area of the heart muscle is completely blocked.