रामनगर : उत्तराखंड की मेरिट सूची में इस बार भी मैदानी जिले के छात्र छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना दबदबा बनाए रखा। वर्ष 2020 बोर्ड परीक्षा की तरह तरह इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कायम रखा। जनपद उधमसिंहनगर में इस बार भी सबसे ज्यादा छात्र मेरिट सूची में आए हैं। जबकि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का जिला पौड़ी हाईस्कूल में सातवें व इंटर में पांचवे पायदान पर रहा।
हाईस्कूल में मेरिट सूची में चंपावत व इंटर में बागेश्वर व चंपावत संयुक्त रूप से अंतिम पायदान पर रहे। परिषद से मिले आंकड़ों पर नजर डाले तो हाईस्कूल में जिला उधमसिंहनगर के 21 छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाकर जिले को अव्वल बनाया। बागेश्वर जिले 15 छात्र, उत्तरकाशी जिले से 14 छात्र, अल्मोड़ा व देहरादून जिले से 12-12, हरिद्वार जिले से दस, पौड़ी व टिहरी जिले से नौ-नौ, पिथौरागढ़ व रूद्रप्रयाग जिले से आठ-आठ, चमोली व नैनीताल जिले से छह-दह व चंपावत जिले से चार छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाई।
इसी तरह इंटर में भी जिला उधमसिहनगर के 18 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई। जबकि मेरिट में दूसरा स्थान चमोली जिले को मिला है। जहां के 13 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई। इसी तरह अल्मोड़ा के आठ, पिथौरागढ़ व पौड़ी के सात=सात, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार व देहरादून जिले के पांच-पांच, नैनीताल जिले के चार, उत्तरकाशी जिले के तीन, टिहरी जिले के तीन, चंपावत जिले के दो व बागेश्वर जिले के दो ही छात्र मेरिट में जगह बना पाए हैं। बता दें कि पिछले साल कोविड की वजह से मेरिट सूची जारी नहीं की गई थी। वर्ष 2020 में जारी मेरिट सूची में जिला उधमसिंहनगर में 53 व इंटर में 38 बच्चों ने अपना नाम दर्ज कराया था।
हाईस्कूल में जिलों की स्थिति
बागेश्वर 87.05
पिथौरागढ़ 85.08
उत्तरकाशी 83.58
रूद्रप्रयाग 82.97
चमोली 80.41
चंपावत 79.97
पौड़ी 79.74
टिहरी 78.65
अल्मोड़ा 78.32
नैनीताल 77.17
हरिद्वार 75.88
उधमसिंहनगर 73.92
देहरादून 71.11
इंटर में जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत
रुद्रप्रयाग 91.90
बागेश्वर 90.84
अल्मोड़ा 90.34
उत्तरकाशी 90.12
चंपावत 89.01
चमोली 86.90
पिथौरागढ़ 85.19
पौड़ी 85.11
नैनीताल 83.42
टिहरी 83.05
उधमसिंहनगर 79.16
हरिद्वार 77.57
देहरादून 72.14