हल्द्वानी। अप्रैल में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन में देशभर में चौथे पायदान तक पहुंचे उत्तराखंड को मई में तगड़ा झटका लगा है। जीएसटी काउंसिल की ओर से जारी वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मई में जीएसटी कलेक्शन में उत्तराखंड 14 पायदान लुढ़ककर सीधे 18वें स्थान पर पहुंच गया है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में सुस्त दिख रहे दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों ने लंबी छलांग लगाई है। उत्तराखंड में मई में 1309 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
देश में मार्च और अप्रैल में सरकार को जीएसटी से रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ था। मार्च में कुल 1,42,095 करोड़ व अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ का राजस्व जीएसटी के जरिए आया। ऐसा पहली बार हुआ, जब मार्च और अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने इतना बड़ा आंकड़ा छुआ है। यही रफ्तार मई में भी जारी रही। 1 जून को जारी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मई में देश में 1,40,885 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन हुआ है। अप्रैल में कलेक्शन में काफी पीछे चल रहे महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर जैसे बड़े राज्यों ने बीते साल मई की तुलना में 50 से 60 फीसदी अधिक जीएसटी संग्रह कर मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट में शीर्ष राज्यों के बीच जगह बना ली है, जबकि उत्तराखंड 46 फीसद जीएसटी कलेक्शन के बावजूद 18वें स्थान पर पहुंच गया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम जीएसटी कलेक्शन अप्रैल माह में होना भी है। यानी कि अप्रैल में सभी व्यापारी अपने हिस्से की जीएसटी की रकम जमा कर लेना चाहते हैं। वहीं, मई में कई व्यापारी समय पर जीएसटी नहीं जमा कर पाए तो भी उन्हें आगे जमा करने का मौका मिल जाता है।
जीएसटी कलेक्शन में सर्वाधिक वृद्धि वाले प्रमुख बड़े राज्य (मई 2022)
कलेक्शन (करोड़ रुपये में) वृद्धि
अरुणाचल प्रदेश 82 124%
गोवा 461 101%
केरल 2064 80%
जम्मू एंड कश्मीर 372 60%
कर्नाटक 9232 60%
राजस्थान 3789 54%
महाराष्ट्र 20313 50%
दिल्ली 4113 48%
आंध्र प्रदेश 3047 47%
उत्तराखंड 1309 46%
वित्तीय वर्ष की समाप्ति वाले माह यानी मार्च का जीएसटी संग्रह अप्रैल में होता है। ऐसे में इस साल अप्रैल में उत्तराखंड समेत देश के अधिकांश राज्यों में जीएसटी कलेक्शन काफी अच्छा हुआ था। जहां तक मई में जीएसटी संग्रह में कमी आने की बात है तो यह दिक्कत पूरे देशभर में है। उत्तराखंड ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी मई में जीएसटी कलेक्शन कम हुआ है- बीएस नगन्याल, अपर आयुक्त, राज्य कर कुमाऊं जोन