पर्वतीय इलाकों में मौसम ने बदली करवट, मैदानों में उमस बरकरार, रविवार से थोड़ी राहत के आसार

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : त्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है। बदरीनाथ और केदारनाथ में चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ।

देहरादून समेत मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी बरकरार

वहीं, चारों धामों के साथ ही निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि, देहरादून समेत मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी बरकरार है। तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार से मैदानों में फौरी राहत मिलने की संभावना जताई है।

मैदानी इलाकों में भी रविवार से मिल सकती है कुछ राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में अगले कुछ दिन हल्की बारिश के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मैदानी इलाकों में भी रविवार से कुछ राहत मिल सकती है।

देहरादून और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना

इस दौरान देहरादून और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वी, नैनीताल और चंपावत में भी बौछारें पड़ सकती हैं।

4 thoughts on “पर्वतीय इलाकों में मौसम ने बदली करवट, मैदानों में उमस बरकरार, रविवार से थोड़ी राहत के आसार

  1. Just some practical pointers on what to put on your plate.
    Bookmark this site for buying https://cilisfastmed.com/ difference between cialis and viagra locally, why should I have to shop online?
    Legislators are not health care professionals and patients are not criminals, yet health and law become entwined in a needlessly cruel and sometimes deadly dance…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *