हरिद्वार : विहिप का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, भाग ले रहे देश के करीब 300 से ज्‍यादा संत, समान नागरिक संहिता सहित कई मुद्दों पर होगी गर्मागर्म चर्चा

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार : विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट में आरंभ हो गई। बैठक में विहिप के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ-साथ देश के शीर्ष 300 से अधिक संत-महात्मा भाग ले रहे हैं।

दो दिनों में यहां सभी समान नागरिक संहिता, जनसांख्किीय बदलाव, हिंदू पर्व पर विरोध, पत्थरबाजी, ज्ञानवापी, कुतुबमीनार और ताजमहल आदि विषयों पर खुलकर चर्चा की जाएगी और सरकार से इन मामलों में स्पष्ट नीति का निर्धारण करने का प्रस्ताव पारित करने पर सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इसके अलावा बैठक में हिंदू हितों की रक्षा और सनारन पर हमले पर चिंता करते हुए संतों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्धारण की मांग को लेकर प्रस्ताव परित किया जा सकता है। देश व धर्म को दिशा देने के लिए धर्माचार्य एवं विश्व हिन्दू परिषद घर वापसी जैसे मुद्दों पर चर्चा कर हिंदू धर्म में गैर सनातनियों की वापसी को लेकर चर्चा एवं प्रयास किये जायेंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन दोपहर बाद हरिद्वार अग्रसेन भवन में आरंभ होगा। इस अधिवेशन में भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी, प्रसिद्ध कवि हरिओम पवार, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष मुनि महाराज स्वामी चिदानंद मुनि और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अन्य विभूतियां भी भाग ले रही हैं ।देर शाम वीआईपी घाट पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन है।

शनिवार को डाक्टर हरिओम पवार, स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, पवन सिन्हा, अजय पीठाधीश्वर रामटेक महाराष्ट्र, श्रीकांत श्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और विमर्श हेतु अधिवेशन से पहले बैठक की।

6 thoughts on “हरिद्वार : विहिप का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, भाग ले रहे देश के करीब 300 से ज्‍यादा संत, समान नागरिक संहिता सहित कई मुद्दों पर होगी गर्मागर्म चर्चा

  1. I highly advise stay away from this platform. My own encounter with it was only dismay and doubts about scamming practices. Be extremely cautious, or better yet, seek out an honest site for your needs.

  2. I strongly recommend to avoid this site. My personal experience with it was nothing but frustration and doubts about deceptive behavior. Proceed with extreme caution, or even better, find a more reputable platform to fulfill your requirements.

  3. I strongly recommend stay away from this platform. The experience I had with it was nothing but disappointment as well as suspicion of scamming practices. Proceed with extreme caution, or alternatively, seek out a more reputable site to fulfill your requirements.

  4. I urge you stay away from this site. The experience I had with it has been nothing but dismay and suspicion of scamming practices. Be extremely cautious, or even better, seek out a more reputable site to fulfill your requirements.

  5. However, at the moment, it is still difficult to make a general recommendation, because we do not know very much about the optimum dose, formulation or length of treatment.
    Find effective treatments online everyday with online pharmacy suboxone to improve your health
    Prevention and treatment of high blood pressure.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *