देहरादून और हरिद्वार के बाद अब ऋषिकेश में भी फैली अफवाह, पेट्रोल-डीजल के लिए सड़क पर उतरे लोग

उत्तराखंड देहरादून

ऋषिकेश : पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल की किल्लत की अफवाह बीते रोज तक जनपद हरिद्वार और देहरादून तक ही सीमित थी। लेकिन मंगलवार की सुबह ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में यह अफवाह अपना काम कर गई। भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर पावर आयल की बिक्री हो रही थी। सामान्य आयल उपलब्ध ना होने का कोई बोर्ड नजर नहीं आया। इंडियन आयल के पंपों पर स्थिति सामान्य थी, लेकिन यहां भीड़ बढ़ने लग गई।

ऋषिकेश नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर सोमवार की रात तेल की मांग को लेकर स्थिति सामान्य थी। यात्रा मार्ग पर 24 घंटा खुलने वाले पंपों पर सामान्य रूप से वाहन तेल लेने आ रहे थे। मध्यरात्रि के बाद इन पेट्रोल पंपों पर वाहनों का लोड बढ़ गया। विशेष रूप से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर सामान्य आयल नहीं दिया जा रहा था। यहां पावर आयल उपलब्ध था कुछ पेट्रोल पंप संचालकों से बात की गई तो उनका कहना था कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम मार्केटिंग डिपार्टमेंट की ओर से पावर आयल अधिक बेचने और इसका ज्यादा से ज्यादा इंडेंट भरने का संदेश मिला है।

पेट्रोल पंप संचालकों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि चार धाम मार्ग पर होने के बावजूद विशेष रूप से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर अतिरिक्त कोटा नहीं बढ़ाया गया है। इन दो कंपनियों के पंपों पर सामान्य तेल उपलब्ध ना होने की बात कही जा रही है। जिस कारण इंडियन आयल के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है।

हरिद्वार व देहरादून जनपद में पेट्रोल डीजल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद इसका असर ग्रामीण क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है। सोमवार रात तक तो स्थिति सामान्य थी लेकिन मंगलवार सुबह जब लोग रायवाला में हरिद्वार रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पंपों पर वाहनों के फ्यूल भराने पहुंचे तो वहां नो फ्यूल का बोर्ड टंगा मिला।

यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पीछे से ही सप्लाई नहीं आ रही है। संभवत दोपहर तक तेल के टैंकर पहुंचने की उम्मीद है। जिसके बाद लोग फ्यूल भराने के लिए उधर उधर के पेट्रोल पंप का रुख करने लगे। उधर देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला स्थित इंडेन कम्पनी के दोनों पेट्रोल पंपों पर फ्यूल मिल रहा है, इन पम्पों पर भीड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *